Premature Ejaculation Treatment in Ayurveda in Hindi
Premature Ejaculation Treatment in Ayurveda शीघ्रपतन आज के युवाओं में बहुत ही ज्यादा देखा जा रहा है, यह एक बीमारी के तौर पर देखा जाता है मगर यह बीमारी नहीं है। यह कुछ दिनों, महीनों तक रह सकता है लेकिन अगर इसका इलाज ना किया जाए तो यह हमेशा के लिए भी रह सकता है। शीघ्रपतन में हमारा जो वीर्य है वह पहले ही निकल जाता है और हम अपने पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम तक इंजॉय नहीं कर सकते हैं। वैसे तो शीघ्रपतन के इलाज आपको हर चौक चौराहे पर लिखे बोर्ड में मिल जाएंगे, लेकिन क्या वह सचमुच असर करता है? नहीं ! इसका इलाज हमें अच्छे डॉक्टर के पास या फिर आयुर्वेदा में मिलता है । आयुर्वेदा इसे जड़ से खत्म कर देता है ।शीघ्रपतन हमारे लिंग को कमजोर बना देता है और हमारे सेक्स टाइम को बहुत कम कर देता है इसलिए इसे दूर करना जरूरी है। शीघ्रपतन के कारण (Premature Ejaculation Causes in Hindi) हमेशा अवसाद में रहना मधुमेह से ग्रस्त होना चिंता- दुख- डर का हावी हो ना शराब सिगरेट का सेवन जरूरत से अधिक संबंध बनाना हमेशा सेक्स के बारे में सोच ना दवाओं का ज़्यादा सेवन हार्मोन्स का असंतुलन शारीरिक दुर्बलता...